Madhya Pradesh

उज्जैन : तीन महिला ब्लैकमेलर गिरफ्तार, इनके घर से 45 लाख नगदी और 55 लाख के आभूषण मिले

उज्जैन : तीन महिला ब्लैकमेलर गिरफ्तार, इनके घर से 45 लाख नगदी और 55 लाख के आभूषण मिले

उज्जैन, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नीलगंगा थाना पुलिस ने तीन महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गये करीब 45 लाख रू नगद एवं 55 लाख रू कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। महिला अपने प्रेमी व अन्य सहयोगियों के साथ फरियादी के पिता को करीब 2 वर्षों से ब्लैकमेल कर रही थी। महिला के प्रेमी की भी तलाश जारी है।

यह जानकारी शुक्रवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने दी। उन्होने बताया कि 26 दिसंबर, 24 को अलखधाम नगर निवासी फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी द्वारा गत दो वर्षों से ब्लैकमेल किया जा रहा है।

उक्त महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से करीब 3 से 4 करोड़ रूपये ऐंठ लिये गये है। ब्लैकमेलिंग के शिकार उसके पिता इस कारण काफी परेशान होकर बीमार पड़ गये है। फरियादी द्वारा बताया गया कि उक्त महिला द्वारा उसके पिता को झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। एसपी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने यह पाया कि आरोपी महिला जो कि फरियादी के घर में झाडू पोछा का कार्य करती थी, उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई।

मौका पाकर राहुल ने महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में फरियादी के वृद्ध पिता का वीडियो बना लिया। महिला द्वारा उक्त वीडियो बनाकर झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी देकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल किया जा रहा था। फरियादी के पिता ने अपनी बहुमूल्य जमीने बेचकर भी ब्लैकमेल कर रही आरोपी महिला को रूपये दिये हैं। फरियादी के पिता द्वारा कुल कितनी रकम ब्लैकमेलर महिला और उसके साथियों को दी गई है, इस संबंध मे जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान महिला के घर पर दबिश दी गई तो आरोपी महिला के घर से करीब 45 लाख रू नगदी व करीब 55 लाख रू कीमत के आभूषण मिलेे।

महिला के घर पर ब्रांडेड कम्पनियों का भौतिक सुख सुविधाओं का सामान भी पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। उक्त महिला और उसके समस्त परिजनों के पास, प्रत्येक के पास एक लाख से अधिक कीमत के मोबाईल उपयोग करना पाये गये। उक्त महिला फरियादी के घर पर केवल सात हजार रू.मासिक वेतन पर झाडू पोछा का कार्य करती थी। उसकी बहन भी लोगो के घर बर्तन मांजने के कार्य करती थी।

महिला के वृंदावनधाम कालोनी में दो मकान होने की जानकारी मिली है,जिसकी पुष्टि की जा रही है। आरोपी महिला पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है,जहां उनका पुलिस रिमाण्ड लेकर आगे की विवेचना की जावेगी। प्रकरण में अन्य आरोपी राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top