Bihar

अपनो के खोने के गम में डूबे ग्रामीणों से मिली मंत्री लेसी सिंह

पीड़ितों के साथ बैठी मंत्री लेसी सिंह

पूर्णिया, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा ग्राम में हाल ही में एक पिकअप वैन के चपेट में आने से 5 लोगों की दुख:द मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हो गए थे । इस घटना के बाद बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने आज दुर्घटना स्थल पहुँचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

मंत्री लेशी सिंह ने घायलों की स्वास्थ्य स्थिति एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।मंत्री सिंह ने कहा कि आपका दुःख मेरा दुःख है, इस घटना से मैं काफी विचलित हूँ, मैं आपके इस दुःख में हमेशा परिवार के सदस्य के रूप में खड़ी रहूंगी।

उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुःखद घटना है। इस कठिन समय में मैं और सरकार पूरी तरह से मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

मंत्री ने अपनी ओर से मृतकों एवं घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के भावना के साथ हैं, आगे जो भी परिवार को मदद होगी हम उनके साथ खड़ी रहूंगी |

मंत्री श्रीमती सिंह ने मृतात्माओं की चिर शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।साथ ही घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top