RAJASTHAN

चार्टर्ड अकाउंटेंट नवंबर परीक्षा का परिणाम जारी, जयपुर की आस्था अग्रवाल की ऑल इंडिया में छठीं रैंक

सीए फाइनल रिजल्ट में पास होने वाले स्टूडेंट

जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट नवंबर परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 11 हजार 253 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

जयपुर की आस्था अग्रवाल ने ऑल इंडिया में छठीं रैंक हासिल की है। उन्होंने 600 में से 481 अंक हासिल किए हैं। उनके साथ ही जयपुर की निकिता ने 20वीं, भरत गुप्ता ने 25वीं, प्रियल अग्रवाल ने 42वीं, हर्षित बंसल ने 46वीं और पीयूष अग्रवाल ने 49वीं रैंक हासिल की है।

पाली के रहने वाले सिद्धार्थ लड्ढा ने पहले ही प्रयास में सीए फाइनल पास किया। सिद्धार्थ ने बताया कि कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा और न कभी डिप्रेशन में आए। जब भी खुद को रिफ्रेश करना होता था तो अच्छी मूवी देख लेता था, वीडियो गेम खेल लेता था। कई बार दोस्तों के साथ बाहर चले जाता था और इसका काफी फायदा मिला।

सीकर के रामगढ़ के पास बालाजी की ढाणी में निवासी और हाल में बहरीन में रह रही प्रियंका भड़िया ने पहली बार में सीए की फाइनल परीक्षा पास करने में सफलता प्राप्त की है। प्रियंका ने बताया कि माता-पिता के साथ-साथ दादा-दादी के मोटिवेशन की बदौलत पहले प्रयास में सफलता हासिल हो पाई है।

पाली के जय नगर में रहने वाले मनन जिंदाणी ने 46वीं रैंक हासिल की है। मनन के पिता बिजनेसमैन और मां संगीता हाउस वाइफ हैं। छोटी बहन छवि ने सीए इंटर की परीक्षा दी है। उनके परिवार में 15 सीए हैं।

जोधपुर चैप्टर की अध्यक्ष सीए पूजा धूत ने बताया कि जोधपुर से टोटल 210 स्टूडेंट ने एग्जाम दिया था। 28 स्टूडेंट दोनों ग्रुप में पास हुए हैं। इस पूरे एग्जाम में 30 हजार 763 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें जोधपुर से सिंगल ग्रुप को अटेंड करने वाले 280 स्टूडेंट थे। 210 में से 28 स्टूडेंट दोनों ग्रुप में पास हुए हैं। वहीं 12 स्टूडेंट ग्रुप एक और 13 स्टूडेंट ग्रुप दाे में पास हुए हैं। जोधपुर सिटी चैप्टर रैंक में केशव मालपानी पहले, धार्मिक जैन दूसरे, पीयूष चाैपड़ा तीसरे, श्रीमन मुथा चौथे और श्रुति पांचवें स्थान पर रही।

कोटा की सलोनी मित्तल ने 20 साल की उम्र में परीक्षा में ऑल इंडिया 40वीं रैंक हासिल की। सलोनी जब चार साल की थी, तब ही उसके पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद भी उसने अपनी मेहनत के दम पर पहले ही प्रयास में सीए फाइनल पास किया।

आस्था अग्रवाल ने बताया कि आर्टिकलशिप जॉइन करने के साथ ही फाइनल की तैयारी शुरू कर दी थी। आर्टिकलशिप के साथ केवल क्लास में पढ़ाई करने पर फोकस था। चार महीने बहुत ज्यादा पढ़ाई की। 13-13 घंटे पढ़ाई की। आज मैंने अपने भाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी रैंक थोड़े नंबर से रह गई थी। मुझे छठी रैंक आ गई। फैमिली मुझे डॉक्टर बनाना चाहती थी। मैं सीए बनना चाहती थी।

पाली के सिद्धार्थ का चयन होने के बाद परिवार और दोस्तों ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया।

सिद्धार्थ ने बताया कि उनके चाचा कुमेश लड्‌ढा गुजरात के गांधीनगर में सीए फर्म चलाते हैं। शुरू से ही उनसे प्रभावित रहा। वे भी समय-समय पर मुझे इसी फील्ड में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित और गाइड करते रहे।

सिद्धार्थ के पिता दिनेश लड्‌ढा पाली जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेंडा गांव के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। मां भावना लड्‌ढा शहर के ऐश्वर्या कॉलेज में लेक्चरर हैं।

10वीं में उनके 91 प्रतिशत तो 12वीं में 94 और बीकॉम में 70 प्रतिशत अंक बने। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने सीए फाउंडेशन क्लियर किया। एक साल के गैप के बाद सीए इंटर किया।

इसके बाद सीए फाइनल करने की तैयारी में जुट गया। रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता था। ऑनलाइन कोचिंग भी की। जिसका नतीजा यह रहा कि पहले ही प्रयास में सीए फाइनल पास कर लिया। उन्हें 413 अंक मिले। उन्हाेंने देश में टॉप-60 में जगह बनाई है।

सीए नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 ग्रुप एक की परीक्षा में कुल 66 हजार 987 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 11 हजार 253 स्टूडेंट्स ही परीक्षा पास करने में सफल रहे। जिनका पासिंग प्रतिशत 16.8 फीसदी है।

आईसीएआई ने ग्रुप एक के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा तीन नवंबर, पांच नवंबर और सात नवंबर को आयोजित की थी। जबकि ग्रुप दाे की परीक्षा नाै नवंबर, 11 नवंबर और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top