Assam

अभाविप का 30वां राज्य सम्मेलन मणिकांचन क्षेत्र में शुरू 

अभाविप के 30वें राज्य सम्मेलन के मणिकांचन क्षेत्र में शुरू होने की तस्वीर।

गुवाहाटी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) असम प्रदेश का 30वां राज्य सम्मेलन लखिमपुर जिले के मणिकांचन समन्वय क्षेत्र में तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आज से शुरू हुआ। इस सम्मेलन में 150 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित हैं। 27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सम्मेलन के पहले दिन डॉ. रीतामणि वैश्य को फिर से राज्य अध्यक्ष के रूप में और हेरल्ड मोहन को 2024-25 के लिए राज्य सचिव के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय निर्माण में भूमिका और असम में इसके योगदान पर विशेष चर्चा की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top