मुरादाबाद रीजन में प्रतिदिन संचालित हो रही कुल बसों के आधे से अधिक बसें भेजना बना परेशानी का सबब
मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ में मुरादाबाद क्षेत्र से 410 बसों का बेड़ा भेजा जाना है। मुरादाबाद रीजन में लगभग 804 बसें संचालित हो रही है। ऐसे में आधे से अधिक बसों को भेजने से मुरादाबाद में सुचारू से संचालित हो रही यातायात की व्यवस्था बिगड़ न जाए यह रोडवेज के परेशानी का सबब बना हुआ है। वैसे तो मुरादाबाद डिपो की इन बसों को दूसरे चरण के स्नान के लिए यहां से भेजा जाना है।
मुरादाबाद परिक्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने परिवहन संचालन व्यवस्था के लिए प्रयागराज में आयोजित हुई बैठक में सम्मिलित होने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मेला प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं को सकुशल प्रयागराज लाने और उनके गंतव्य तक पहचाने का संकल्प लिया गया है। इस बीच स्थानीय स्तर पर यात्री सेवाओं को लेकर रोडवेज प्रबंधन पसोपेश में है। आरएम ममता सिंह का कहना है कि यात्री सेवा प्रबंधन की तमाम चुनौतियां नए साल में आने वाली हैं। इस बीच रोडवेज मुख्यालय ने थोड़ी राहत दी है। मुख्यालय ने मुरादाबाद क्षेत्र को नई बसों का तोहफा देने का ऐलान किया है। उम्मीद है कि नई बसों के आ जाने से मंडल में हमारी यात्री सेवाएं सुचारू हो सकेंगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल