-हनुमानगढ़ में खेतों में बिछी ओलों की चादर, शेखावाटी और पश्चिम राजस्थान में छाया घना कोहरा, वाहन चालक परेशान
जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मावठ से रबी की फसलों को नया जीवन मिला है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में ओलावृष्टि हुई। हनुमानगढ़ में माउंट आबू का नजारा नजर आया। बारिश के साथ यहां पर जोरदार ओलावृष्टि हुई। खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पश्चिम राजस्थान के साथ शेखावाटी में सुबह घना कोहरा नजर आया। विजिबिलिटी कम रहने से वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
गुरुवार को राज्य में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश नीम का थाना सीकर में 25 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं शुक्रवार को राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया तथा कहीं कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया । 5.4 डिग्री के साथ चूरू की रात सबसे सर्द रही। वहीं 28.2 डिग्री के साथ बारां का दिन और 17.8 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।
इन जगहों पर बरसे बादल, अजमेर में करीब एक इंच बारिश
शुक्रवार को प्रदेश के 14 शहरों में बारिश दर्ज की गई। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, श्रीगंगानगर, संगरिया, फतेहपुर और माउंट आबू में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश अजमेर में 20 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा संगरिया में 18, भीलवाड़ा में 16, सीकर में 13, पिलानी में 5.2, जयपुर में 5.2, डबोक 2.4, चित्तौड़गढ़ में 2 सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
खराब मौसम व कोहरे से यातायात प्रभावित, कोहरे से हादसे में दो लोगों की मोत
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टेंस एक्टिव होने के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश-कोहरे के कारण के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में धुंध के कारण ट्रक-कंटेनर की भिड़ंत में दो की मौत हो गई। जबकि उदयपुर में कोहरे के कारण तीन फ्लाइट के डायवर्ट किया गया है। शुक्रवार को प्रदेश के उदयपुर में बारिश के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसकी वजह से जयपुर से उदयपुर गई फ्लाइट में मौजूद लगभग 70 पैसेंजर्स को लगभग डेढ़ घंटे तक लैंडिंग का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भी जब मौसम साफ नहीं हुआ। तो फ्लाइट को फिर से जयपुर डाइवर्ट करना पड़ा। जयपुर उदयपुर फ्लाइट के साथ ही दिल्ली और मुंबई से उदयपुर जाने वाली की दो अन्य फ्लाइट को भी खराब मौसम की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। जयपुर से इंडिगो की फ्लाइट 6ई – 7465 सुबह 6:55 पर उदयपुर के लिए रवाना हुई थी। जिसे 7 बजकर 55 मिनट पर उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन उदयपुर में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे तक लैंड नहीं हो पाई। इस दौरान फ्लाइट में मौजूद लगभग 70 पैसेंजर्स परेशान होते रहे। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर फ्लाइट को एक बार फिर जयपुर डाइवर्ट करने की अनुमति मांगी और लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर फ्लाइट को फिर से जयपुर लैंड किया गया। उदयपुर से मुम्बई से उदयपुर फ्लाइट 6ई-5038, दिल्ली से उदयपुर फ्लाइट 6ई-2103 और जयपुर से उदयपुर फ्लाइट 6ई-7465 को जयपुर डायवर्ट किया गया।
जयपुर में बारिश, दिन में ही छाया अंधेरा, हवा के साथ बारिश से बढ़ी सर्दी
जयपुर में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक चलता रहा। काले घने बादलों के चलते जयपुर में दिन में ही अंधेरा छा गया। जयपुर में शुक्रवार को सुबह रिमझिम तो दोपहर बाद करीब तीन घंटे तक मध्यम बारिश का दौर देखने को मिला। बारिश का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। बारिश से जयपुर का यातायात भी प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी भरने से कई स्थानों जाम के हालात नजर आए। जयपुर में करीब 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश और हवाओं के चलते जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जयपुर के दिन के पारे में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 18.8 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। रात के पारे में 3 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया।
खाने-पीने की दुकानों पर उमड़े लोग
जयपुर में गुरुवार रात से शुरू हुए बारिश के दौर के चलते शुक्रवार को खाने-पीने की दुकानों पर लोग उमड़ पड़े। वहीं चाय और चाट-पकौडी की दुकानों पर ज्यादा भीड़ नजर आई। बारिश के चलते लोगों ने घरों में पकवान बनाकर खाने का आनंद लिया। बारिश के बाद बढ़ी सर्दी से शाम को सड़कें भी खाली नजर आई।
मावठ से खिले किसानों के चेहरे
प्रदेश में हो रही मावठ से किसानों के चेहरे पर खिल उठे। मावठ रबी की फसलों के लिए जीवनदायिनी मानी जाती है। मावठ से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है। गेहूं, सरसों, चना, जौ और अन्य फसलों को फायदा होगा। इस मावठ से फसलों में पोषक तत्वों की भरपाई होगी। प्रदेश के किसानों का मानना है कि मावठ से उत्पादन बढ़ेगा। अगले 10 दिन तक मावठ से जमीन में नमी बनी रह सकती है। खास बात यह है जिन स्थानों पर पानी की कमी है वहां पर किसान चना, सरसों और तारामीरा की फसल करते है और यह उम्मीद रखते है कि मौसम में एक या दो मावठ तो हो ही जाएगी। मावठ से इन फसलों को पानी मिल जाता है और उत्पादन अच्छा होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश