लखनऊ, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डाॅ. अर्चना मजूमदार ने शुक्रवार काे यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग अच्छा कार्य कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष बबीता से वार्ता हुई है, तमाम मामले उनके द्वारा सुलझाए जा रहे हैं। झलकारी बाई अस्पताल में उन्होंने आज निरीक्षण भी किया है। लखनऊ में महिला अस्पतालों की स्थिति ठीक है, लेकिन अस्पतालों में एक्सपर्ट डाक्टरों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर सहित 12 जनपदों को राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से देख रही हूँ। अभी वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज में निरीक्षण पर हूँ। 18 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। दो मामले लखनऊ में भी सामने आए। रेप मामले सहित महिलाओं से जुड़े मामलों का डाटा की जांच कर रहे है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम महिला उत्पीड़न से जुड़े सभी विषयों पर अच्छे से कार्य कर रही है।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पति पत्नी के विवाद में बढ़ा हुआ स्वार्थ सामने आ रहा है। समझौता नहीं हो पा रहा है। कोर्ट में समझौता के बाद भी मारपीट हो रही है। ये तो आजकल के माहौल का असर है। वहीं एक साथ एक कमरे में रहने को लेकर समझौता हो जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र