नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटें लगाने, नए बिजली मीटर कनेक्शन और बीएसईएस से संबंधित जन शिकायतों के निवारण के संबंध में अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने नए बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया की समीक्षा की, जिसके लिए संबंधित दस्तावेज पहले ही मंत्री के कैंप कार्यालय में आयोजित बीएसईएस शिविरों के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा जमा किए जा चुके हैं।
मंत्री ने बैठक में बताया कि बस्ती हरफूल सिंह, सदर बाजार कैंप कार्यालय और गली कासिम जान, बल्लीमारान कैंप कार्यालय में आयोजित बीएसईएस शिविरों के दौरान लगभग एक हजार आवेदन जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी बीएसईएस से संबंधित अपनी शिकायतों जैसे नए मीटर कनेक्शन, बिजली के बिलों , मीटर लोड से सम्बंधित समस्याओं को लेकर कैंप कार्यालय में आते हैं। जिसे शीघ्रता से निपटाने की आवश्यकता है।
इस दौरान बीएसईएस अधिकारियों ने मंत्री को नए बिजली मीटर लगाने के लिए लंबित मामलों के शीघ्र निपटान के बारे में अवगत कराया और बताया कि जमा किये गए आवेदनों की जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और आवेदकों का सत्यापन पहले ही किया जा चुका है।
मंत्री ने बीएसईएस के अधिकारियों को स्थानीय निवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नए बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए, बीएसईएस द्वारा बिजली से संबंधित शिकायतों को हल करने के लिए इस तरह के और शिविर आयोजित करने की आवश्यकता है।
इसके अलावा मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि बल्लीमारान विधान सभा में लगभग 1500 स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं, जिससे इलाके के सभी डार्क स्पॉट खत्म हो जाएंगे। बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी द्वारा 900 स्ट्रीट लाइट और बीएसईएस द्वारा 600 स्ट्रीट लाइट तेजी से लगाई जा रही हैं। मंत्री ने बीएसईएस अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट लगाने और खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए आरडब्लूए/ स्थानीय निवासियों के परामर्श से ब्लैक स्पॉट की पहचान करने का भी निर्देश दिया।
बीएसईएस को अपने दक्षता प्रबंधन और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार लाने के लिए भी कहा गया ।
इमरान हुसैन ने बताया कि हमारे जननेता अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, कटरा में विकास कार्य, बिजली के तारों को सुवय्वस्थित करने, पानी की पाइपलाइन ,सीवर लाइन कार्य, बरात घर एवं कम्युनिटी सेंटर आदि कार्य लगातार कराए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी