अजमेर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कानपुर निवासी अभय कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी अभय पर आरोप है कि उसने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, फिर उसे जयपुर के एक होटल में बुलाकर बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में उसने युवती पर वीडियो के जरिए बार-बार मिलने का दबाव बनाया और वह वीडियो युवती की मां को भी भेज दिया।
पुलिस थानाधिकारी आदर्श नगर दिनेश कुमावत ने बताया कि आरोपी अभय कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल और अश्लील क्लिपिंग बरामद की गई है। उसे अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है। अब पुलिस आरोपी के साथ मौके की तस्दीक करेगी और मामले की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष