RAJASTHAN

चौमूं बस हादसे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का सख्त रुख, एफआईआर और परमिट जांच के आदेश

मदन दिलावर

जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चौमूं के एनएच 52 भोज लावा कट के पास हुए बस हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के घायल होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह बस चौमूं के सारांश करियर इंस्टीट्यूट की थी, जो करीब 20 से 30 विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी। हादसे में एक शिक्षक आनंदी लाल की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के प्रति इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और संस्थानों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर होना चाहिए।

मदन दिलावर ने शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल को संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में संचालित बाल वाहिनियों के परमिट की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।

मंत्री दिलावर ने आयुक्त परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि राजस्थान में संचालित सभी निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के आवागमन के लिए उपयोग में ली जा रही बसों, टेंपो, टैक्सी और बाल वाहिनियों के परमिट और फिटनेस की वैधता की जांच अभियान चलाकर जल्द सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही अनफिट वाहनों के खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही की जाए। शिक्षा मंत्री ने निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर को निर्देश दिए हैं कि राजस्थान में सभी निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के आवागमन के लिए उपयोग की जा रही वाहनों के परमिट और फिटनेस की वैधता के कागजात संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करने के आदेश जारी किए हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top