हल्द्वानी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में होने वाले आगामी नेशनल गेम्स से पहले शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने की दिशा में मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने ट्रचिंग ग्राउंड के पूरे क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट में तब्दील करने की जिम्मेदारी उठाई है। इस कड़ी में शुक्रवार काे उन्होंने ट्रचिंग ग्राउंड के ढाई सौ मीटर क्षेत्र में पाैधरोपण किया।
ऋचा सिंह ने बताया कि ट्रचिंग ग्राउंड के पास छोटे पौधे ठीक से नहीं लग पाते, इसलिए उन्होंने नर्सरी से बड़े पेड़ मंगवाए, जिन्हें आज यहां लगाया गया। इन पेड़ों को जल्दी हरे-भरे होने के लिए चुना गया है, ताकि इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट में तब्दील किया जा सके।
मुख्य नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नेशनल गेम्स के आयोजन से पहले शहर की खूबसूरती को बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की टीम पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाने में जुटी हुई है। साथ ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता