Bihar

नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

अररिया फोटो:कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु

अररिया, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज सनातन सत्संग समिति की ओर से नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी से 511 श्रद्धालु महिलाओं ने अपने मस्तक पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली।

शोभा यात्रा में राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के सामने सभी श्रद्धालु नाचते गाते श्री राम जय घोष के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छुआपट्टी में स्वर्गीय तपेश्वर गुप्ता के गोला में भव्य कलश यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिये।

मुख्य यजमान मांगी लाल गोल्यान ने अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री राम चरित मानस ग्रंथ को अपने अपने मस्तक पर धारण कर शोभा यात्रा का नेतृत्व किया।

मौके पर शोभा यात्रा में मुख्य यजमान के अलावे सह यजमान में पप्पू फिटकरी वाला, गोपाल अग्रवाल,हेमू बोथरा,संजय अग्रवाल,जय प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र सेठिया, विजय लखोटिया,राम गोपाल अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, मांगी लाल गोलछा, गिरीश केडिया, सुमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,तेज नारायण अग्रवाल, ललित अग्रवाल, गणेश जी महाराज, पंकज अग्रवाल,पूनम पाण्डिया, संदीप डाबरीवाल,योधराज सोनावत, शंकर महेश्वरी, विक्रम अग्रवाल, नरेंद्र भण्डारी, ओम सोनी,अजय अग्रवाल शामिल हुए।

प्रथम दिन कथा वाचक बालसंत श्री हरि दास जी महाराज ने तुलसीदास जी के चरित्र का वर्णन किया और रामायण की कथा की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि बिनु सतसंग विवेक न होई,राम कृपा बिनु सुलभ न सोई अर्थात जब मनुष्य अपने को सत्संग में लगायेंगे तो अवश्य उन पर भगवान श्री राम की कृपा बरसेगी।

राम कथा के पहले दिन ही कथा स्थल पर श्रोताओं की भरी भीड़ उमड़ी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top