जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का देर रात निधन हो गया। उनके नेतृत्व और योगदान की छाप राजस्थान पर भी गहरी रही। प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने राजस्थान में कई बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और लोकार्पण किए, जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिली।
डॉ. मनमोहन सिंह ने अक्टूबर 2012 में जयपुर के दूदू से आधार आधारित सेवाओं की शुरुआत की। सितंबर 2013 में उन्होंने किशनगढ़ एयरपोर्ट और जयपुर मेट्रो फेज वन बी की नींव रखी।
किशनगढ़ एयरपोर्ट के शिलान्यास के दौरान 21 सितंबर 2012 को डॉ. सिंह ने कहा था कि यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं पैदा करेगा। उन्होंने राजस्थान में छोटे हवाई अड्डों की अहमियत को सराहा और कहा कि सिविल एविएशन मंत्रालय इस दिशा में राज्य का पूरा सहयोग करेगा।
डॉ. सिंह ने उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा था कि जयपुर मेट्रो की योजना राज्य के विकास का एक साहसिक कदम है। किशनगढ़ एयरपोर्ट के विकास में सचिन पायलट की मेहनत की भी उन्होंने सराहना की।
डॉ. सिंह के कार्यकाल में किशनगढ़ को दो बड़ी सौगातें मिलीं—90 किमी लंबा किशनगढ़-जयपुर एक्सप्रेस-वे और किशनगढ़ एयरपोर्ट। मई 2005 में उन्होंने किशनगढ़-जयपुर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे था, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत बनाया गया। जीवीके जयपुर एक्सप्रेस-वे प्राइवेट लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल के तहत पूरा किया।
600 करोड़ रुपये की लागत से छह-लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्धारित समय से छह महीने पहले पूरा हुआ। इसमें तीन बड़े और 16 छोटे पुल बनाए गए हैं। किशनगढ़-जयपुर एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट ने क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार, और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के साथ औद्योगिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. सिंह ने अजमेर दरगाह के महत्व पर भी प्रकाश डाला था। उन्होंने कहा था कि ख्वाजा की दरगाह शांति और भाईचारे की मिसाल है, जहां हर धर्म के लोग दुआ मांगने आते हैं। उन्होंने सांप्रदायिक तनाव को देश के लिए हानिकारक बताते हुए सहिष्णुता और सभी धर्मों के सम्मान के भारतीय मूल्यों पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित