Madhya Pradesh

भोपाल में जनकल्याण शिविरों के माध्यम से अब तक 20 हजार प्रकरण स्वीकृत

भोपाल में जनकल्याण शिविर

भोपाल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में 11 दिसम्बर से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भोपाल जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में अब तक जिले में 130 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 28 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं और 20 हजार से अधिक प्रकरणों को मौके पर ही स्वीकृत किया गया। जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राहीमूलक योजनाएं, 11 लक्ष्य आधारित योजनाएं एवं 63 सेवाओं को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सेच्युरेशन चिन्हित हितग्राही योजनाओं में तथा लक्ष्य आधारित योजनाओं में हितलाभ प्रदान करना है। इसके लिए जिले में वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन एवं चिन्हित सेवाओं का शिविर के माध्यम से लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि भोपाल जिले की जनपद पंचायत फंदा के अंतर्गत 28 दिसम्बर शनिवार को ग्राम पंचायत झागरियाखुर्द, पडरियाजाट, बगरोदा, अमझरा, जमुनियाकला, नरोन्हासांकल, बिरखिरिया कलां, पडरियासांकल, कोलुआखुर्द, छावनी पठार, आदमखुर छावनी, 29 दिसम्बर रविवार को मुगालियाकोट, सूखीसेवनियां, बरखेड़ी अब्दुल्ला, डोब, बालमपुर, प्रेमपुरा अमोनी एवं 30 दिसम्बर सोमवार देवलखेड़ी, पिपलिया बाजखां, इमलिया, चौपड़ाकला,पिपलियाजाहिरपीर, सेवनिया ओंमकारा, अरेडी, कान्हासैया, खरामखेड़ा में शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top