नैनीताल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निकाय चुनाव काे लेकर नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सभासद पद के लिए लगभग 60 उम्मीदवाराें ने नामांकन पत्र खरीदे। अलबत्ता केवल एक सभासद उम्मीदवार ने ही नामांकन पत्र जमा किया।
चुनाव अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सरस्वती खेतवाल एवं संध्या शर्मा ने नामांकन पत्र खरीदे। इनके अलावा नगर के 15 वार्डों में सदस्य पद के लिए 50 से 60 सदस्यों ने भी नामांकन खरीदे किंतु केवल वार्ड संख्या 9 के सदस्य पद के लिए एकमात्र नीरू पुजारी ने नामांकन पत्र भरकर जमा किया। उल्लेखनीय है कि नामांकन की प्रक्रिया आगामी 30 दिसंबर तक चलेगी। 31 दिसंबर व एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दाे जनवरी को नाम वापस लिए जाएंगे। तीन जनवरी को उम्मीदवाराें को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 23 जनवरी को मतदान तथा 25 जनवरी को मतगणना हाेगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी