CRIME

नेपाल से चरस लेकर आया युवक पुलिस ने धरा

Chars

सोलन, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल से चरस खरीदकर सोलन के क्लीन में किराए के कमरे में रह रहे युवक से 1.212 किलो ग्राम चरस बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

जिला पुलिस द्वारा 26 दिसम्बर को विशेष अन्वेषण ईकाई सोलन की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धीरज नामक व्यक्ति के किराए के कमरे में छापा मारा । जिसके कब्जे से 1.212 किलोग्राम चरस बरामद की गई ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धीरज कुमार यादव ( 20 ) पुत्र कमरेश यादव निवासी गांव जेनोटोला पश्चिमी बिहार का रहने वाला है । पुलिस थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने कहा कि इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया कि उक्त व्यक्ति तीन से चार दिन पहले ही सोलन आया था । पूछताछ में इसने बताया कि यह चरस नेपाल से लाया था । यहां पर यह कलीन में किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल कर रही है। गिरफतार आरोपी को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया जाएगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top