नैनीताल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीसीबी परिसर नैनीताल में शुक्रवार को शिक्षा संकाय के चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) की ओर से संपादित वार्षिक पत्रिका ‘दीक्षा’ का विमोचन कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने पत्रिका के संपादक मंडल और प्राध्यापकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए पत्रिका के आगामी संस्करणों को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए सुझाव भी दिए।
शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से छात्रों को अपनी रचनात्मकता और सृजनशीलता को प्रकट करने का सशक्त मंच प्राप्त हुआ है। बताया कि पत्रिका छात्रों के लेखन कौशल और सामाजिक सरोकारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने की प्रेरणा प्रदान करेगी।
पत्रिका में आईटीईपी विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा लिखित रचनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अंतर-विभागीय प्रतियोगिताओं और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आईटीईपी के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती व पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. पुष्पा अधिकारी सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी