जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाड़ा-प्रथम टीम ने आकस्मिक चैंकिंग की कार्रवाई करते हुये रेंज-मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) पुष्पेन्द्र सिंह को उसके सरकारी वाहन बोलेरो कैम्पर से एक लाख नब्बे हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि लेकर भीलवाड़ा जाते हुये पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम टीम को एक गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) पुष्पेन्द्र सिंह खनन माफियाओं से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन का सरंक्षण देकर दलालों के मार्फत मोटी धनराशि रिश्वत के रूप में एकत्रित कर भीलवाड़ा जा रहा है। जिस पर एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम टीम के पुलिस उप अधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया और टीम ने आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) पुष्पेन्द्र सिंह को उसके सरकारी वाहन बोलेरो कैम्पर से एक लाख नब्बे हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत लेकर भीलवाड़ा जाते हुये पकड़ा है। मौके पर आरोपित से संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर संदिग्ध राशि को कब्जा एसीबी लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)