नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ओडिशा स्थित कोयला खदान के लिए आवंटन आदेश जारी किया है। मीनाक्षी कोयला खदान के लिए यह आदेश जारी किया गया है, जिसकी अधिकतम रेटिंग क्षमता 12 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है।
कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मीनाक्षी कोयला खदान के लिए आदेश जारी किया गया है। यह 22 नवंबर, 2024 को कोयला खदान विकास और उत्पादन समझौते (सीएमडीपीए) पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक मीनाक्षी कोयला खदान, खान और खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम (एमएमडीआर) के तहत खोजी गई खदान है, जिसकी अधिकतम रेटिंग क्षमता (पीआरसी) 12.00 एमटीपीए है, जिसमें 285.23 एमटी का भूवैज्ञानिक भंडार शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया कि मीनाक्षी कोयला खदान से इसकी अधिकतम क्षमता के आधार पर 1,152.84 करोड़ रूपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है। यह खदान 1,800 करोड़ रुपये के अनुमानित पूंजी निवेश के साथ देश के कोयला उत्पादन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में योगदान देगी। मीनाक्षी कोयला खदान के विकास से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 16,224 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिक वृद्धि होगी और क्षेत्र में आजीविका के अवसर सृजित होंगे।
कोयला मंत्रालय ने कहा कि यह पहल देश में कोयला उत्पादन क्षमता बढ़ाने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मंत्रालय जिम्मेदार और कुशल कोयला खनन परिचालन के माध्यम से ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर