CRIME

युवक ने घर बुलाकर किशाेरी से किया दुष्कर्म

प्रतीक

बिजनौर, 27 दिसंबर ( हि.स.)। जनपद में नूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है।

नूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने एक तहरीर दी। इसमें बताया गया कि उनके गांव में रहने वाला मोनीश ने बहाने से उनकी बेटी को अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीड़िता को किसी को न बताने की धमकी भी दी। किशोरी ने खुद के साथ हुए हैवानियत के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद घरवालों ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। थाना प्रभारी नूरपुर रविन्द्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर विभिन्न पहलुओं पर अपने स्तर से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top