Haryana

फरीदाबाद : ऑनलाइन ठगी मामले में 15 लोग गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

फरीदाबाद, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में सेंट्रल साइबर क्राइम की टीम में लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 15 ठगों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी जामताड़ा इलाके के रहने वाले हैं, जिन्होंने अब तक लगभग करोड़ रुपए की ठगी की है। ठगों ने अलग-अलग तरीके से लोगों को शिकार बनाते हुए करोड़ों रूपए की चपत लगाई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा, तत्पश्चात उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top