Bihar

प्रलोभन देकर खाते से उड़ाए लाखों रुपये

बेतिया, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में नौतन प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर कला पंचायत के कुछ वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के खाते से लाखों रुपये साइबर आरोपियों द्वारा फर्जी निकासी किये जाने के मामले मे पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है।

पीड़ित डेबा चौधरी,रामायण राय, गंगाधर गिरी, सीता साह, लखन साह, मोतीरानी देवी, उर्मिला कुंवर, जटही देवी, शंकर शर्मा, ढोंढा महतो, रामलोचन साह, चंद्रिका पांडेय,आदि ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि विगत सप्ताह एक एनजीओ के नाम पर नसरूल्लाह मियां व दो तीन लोग मंगलपुर कला पंचायत में आये तथा अपने आप को एनजीओ से आने की बात कहकर सरकार द्वारा,काजू, बादाम, किसमीस, च्यवनप्राश व कंबल आदि देने की बात कही।

इसके सभी ग्रामीणों का आधार नंबर लेकर अंगुठे का निशान लिया।तथा सामग्री वितरित करने की बात कह चले गए।एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद भी एनजीओ वाले नहीं आये।जब खाते से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो सभी ग्रामीणों के होश उड़ गए।

ग्रामीणों ने बताया कि किसी के खाते से दस हजार तो किसी के खाते से सात हजार सहित तीस लोगों के खातों से लाखों रुपए की निकासी कर ली गई है। बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पिड़ीतो की बात सुनी गई है।इसके लिए थाने के सहयोग से जांच शुरू कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top