CRIME

एनडीपीएस एक्ट में फरार दस हजार का इनामी गिरफ्तार

पुलिस टीम के गिरफ्त में इनामी बदमाश

पूर्वी चंपारण,27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला के जीतना थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के कांड संख्या 228/13 मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है,कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ऐसे वांछित अपराधियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलायी जा रही है।इसके आलोक में ही सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित विशेष एसटीएफ टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे दस हजार इनामी आरोपी कांटी कसवा निवासी सरोज कुमार (54) पुत्र अंजनी कुमार ठाकुर को मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी गाड़ी से मादक पदार्थ के मामले में करीब ग्यारह साल से अधिक समय से फरार चल रहा था। जिसे टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में जीतना अपर थाना अध्यक्ष विकाश आनन्द, एसआई राजकुमार यादव, सिपाही संतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top