नवादा, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में वारिसलीगंज थाने से महज 50 मीटर दूरी पर रहे सीएसपी बैंक से शुक्रवार की दोपहर हथियार दिखाकर एक अपराधी द्वारा 40 हजार रुपये लेकर फरार हो जाने की घटना के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल का स्वयं निरीक्षण कर साथ रहे वारसलीगंज थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंहा को कई निर्देश दिये।
वारिसलीगंज नगर परिषद के माफी गांव निवासी कविता कुमारी के नाम से चलाईमान इस ग्राहक सेवा केंद्र से दोपहर एक युवक ने पिस्टल हथियार दिखाकर बैंक काउंटर पर कार्य कर रहे हैं पंकज कुमार को भय दिखाकर₹40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस संदर्भ में वारसलीगंज थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है।
हालांकि पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने आसपास लगे कैमरे आदि से गहन छानबीन की थी परंतु लुटेरों का पता नहीं चल सका। लिहाजा घटना की गंभीरता के मदेनजर स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने अपने स्तर से छानबीन को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया है।
लुटेरे के बढ़ते मन मनोबल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वारिसलीगंज थाने से महज 50 मीटर की दूरीऔर शहर के मुख्य सड़क से सटे सीएसपी बैंक अवस्थित रहने के बावजूद अपने कार्य को अंजाम दे बैठा। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शीघ्र ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन