WORLD

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने दिया मतदाता की न्यूनतम आयु 17 वर्ष करने का सुझाव 

मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस

ढाका, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने आज सुझाव दिया कि मतदाता की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने यह सुझाव फोरम फॉर बांग्लादेश स्टडीज के चुनाव संवाद कार्यक्रम के लिए भेजे वीडियो संदेश में दिया। उन्होंने कहा, युवाओं को देश के भविष्य पर राय देने का पूरा अधिकार है। इसलिए देश में मतदान की उम्र 17 साल तय की जानी चाहिए।

बांग्लादेश में मतदान करने की न्यूनतम उम्र 18 साल और चुनाव लड़ने की आयु 25 साल है। प्रोफेसर यूनुस ने उम्मीद जताई कि चुनाव सुधार आयोग उनकी सिफारिश पर गौर करेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में युवाओं की संख्या बहुत अधिक है। युवा देश के भविष्य के निर्माण में रुचि रखते हैं। मुख्य सलाहकार ने कहा, मुझे नहीं पता कि चुनाव सुधार आयोग क्या सिफारिश करेगा, लेकिन अगर देश के अधिकांश लोगों को आयोग द्वारा अनुशंसित उम्र पसंद है, तो मैं आम सहमति तक पहुंचने के लिए इसे स्वीकार करूंगा।

उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने देश के लिए 15 सुधार आयोगों का गठन किया है। यह सभी आयोग जनवरी में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। अंतरिम सरकार की कोशिश है कि देश चुनाव की राह पर आगे बढ़ सके। प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक, राजनीतिक दल, प्रत्येक सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक और धार्मिक समुदाय की जिम्मेदारी है कि वे सुधार प्रक्रिया में खुशी के साथ भाग लें। मुख्य सलाहकार ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं है कि सभी को आयोगों की सिफारिशें माननी होंगी। इसीलिए राष्ट्रीय सहमति निर्माण आयोग का भी गठन किया गया है।

फासीवाद के खिलाफ लंबे संघर्ष में हिस्सा लेने वाले सभी योद्धाओं को याद करते हुए उन्होंने कहा, मैं विशेष रूप से उन छात्रों को सलाम करता हूं जो जुलाई के सामूहिक विद्रोह में शहीद हो गए। राष्ट्र नए बांग्लादेश के निर्माण में उनकी प्रेरणा और योगदान को कभी नहीं भूलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top