HEADLINES

सुरक्षा बलों ने हीवान बारामुल्ला में तलाशी अभियान किया शुरू

searches

बारामुला, 27 दिसंबर, हि.स.। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बारामुला जिले के हीवान गांव इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। इस अभियान में 46वीं राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) बारामुल्ला और सीआरपीएफ की 53वीं बटालियन शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत क्षेत्र में सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी का उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को रोकना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

——————————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top