औरैया, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हावड़ा रेल रूट स्थित कंचौसी पश्चिमी केबिन के पास चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को हादसे की सूचना दी।
थाना पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि कंचौसी पश्चिमी केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी गौरव (24) के रूप में की। पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल से मिले घर के नंबर के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, परिजनाें से पता चला है कि गाैरव दिल्ली में काम करता था। गुरुवार रात दिल्ली से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर लाैट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। प्लास्टिक सिटी चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन के गेट पर बैठा होगा और अचानक झटका लगने से वह नीचे गिर गया होगा। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है।
(Udaipur Kiran) कुमार