CRIME

प्रयागराज में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार 

प्रयागराज में गिरफ्तार लुटेरों का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाने की पुलिस टीम लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से सत्तर हजार रुपए नगद,5 चेन पीली धातु और दो मोटरसाइकिल, तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी संतोष रावत पुत्र स्वर्गीय दिनेश रावत के खिलाफ वाराणसी समेत कुल 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसका साथी कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मम्फोर्डगंज निवासी दीपक भारतीय पुत्र भारत भारतीय मूल रूप से धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवाया मोहल्ले का निवासी है। इसके खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर 19 नवम्बर को लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर चलाएं जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के तहत यह खुलासा हुआ है। इसी क्रम में पूछताछ के दौरान तीन और लूट की वारदातों का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top