जौनपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुंगराबादशाहपुर व स्वाट संयुक्त टीम के साथ शुक्रवार की सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तरराज्यीय शातिर अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पिकअप वाहन, तमंचा मय कारतूस, सुतली बम, कुल्हाड़ी और एक जंजीर बरामद हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अंबेडकर नगर का रहने वाला रवीन्द्र वर्मा (34) है। उसके खिलाफ यूपी के अलावा कई राज्यों के थानों में कुल 55 मुकदमें दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है। एएसपी ने बताया कि अपराधी को इलाज के लिए पीएचसी मुंगराबादशाहपुर भेजा गया, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में टीमें लगाई गईं हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव