Jammu & Kashmir

कटरा-रियासी रेलवे ट्रैक पर दौड़ा 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार इंजन

जम्मू, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पर रेलवे द्वारा ट्रायल पर ट्रायल किए जा रहे है। दो दिन पहले यहां इस परियोजना के कटरा से रियासी वाले ट्रैक पर सफल इलेक्ट्रिक इंजन ट्रायल किया गया। तो बीते कल 3300 टन वनज की मालगाड़ी को इस ट्रैक पर दौड़ाया गया। लेकिन आज इस ट्रैक पर डबल इंजनों से सफल ट्रायल किया गया है।

एक इंजन जो कि 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ कटरा से रियासी पहुंचा और यह गति का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। वहीं दूसरा इंजन कटरा से सीधे श्रीनगर के लिए रवाना किया गया ताकि इस पूरे ट्रैक को अच्छी तरह से परखा जा सकें। आपकों बता दें कि इससे पहले इस ट्रैक पर टावर वैगन का ट्रायल किया गया जबकि बीते सप्ताह उत्तर रेलवे कमिष्नर रेलवे सेफ्टी भी इस ट्रैक का ट्राली से निरीक्षण किया था। जबकि अब तीन से पांच जनवरी के बीच पूरे कटरा से लेकर श्रीनगर तक के रेलवे ट्रैक का सीआरएस फाइनल निरीक्षण करेंगे। वहीं आज अंजी खंड ब्रिज पर पटरी के साथ बने मार्ग पर पत्थरों से लदे डंपरों को चलाया जाएगा ताकि पुल की भार वहन क्षमता को जांचा जा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top