Uttar Pradesh

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर रोडवेज पर खडी बसें।

मीरजापुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की 37 बसों को आवंटित किया गया है। इसके अलावा, आस-पास के जिलों से लगभग 300 अतिरिक्त बसें मीरजापुर से होकर प्रयागराज जाएंगी।

मीरजापुर डिपो में कुल 80 बसें हैं, जिनमें से 16 अनुबंधित हैं। हाल ही में 24 संविदा चालकों और छह आउटसोर्स परिचालकों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही डिपो को 10 नई बसें भी उपलब्ध कराई गई हैं।

डिपो के एआरएम, कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि पर्याप्त चालक और परिचालक तैनात किए गए हैं, जिससे महाकुंभ के दौरान आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अनुमान है कि मीरजापुर से होकर करीब पांच करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे और लौटेंगे।

महाकुंभ के लिए रोडवेज प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें बसें मीरजापुर और विंध्याचल रोडवेज डिपो पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव होगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top