Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी सिवनी में स्वामित्व योजना के हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मप्र की लखपति दीदियों से करेंगे संवाद, उन्हें सम्मानित भी करेंगे

– 12 लाख भू-अधिकार पत्रों और नियुक्ति पत्रों का होगा वितरण

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिवनी जिले को देंगे विकास कार्यों की सौगात

भोपाल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिवनी जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में 12 लाख भू-अधिकार पत्रों का वितरण कर लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। शुक्रवार, 27 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव नव नियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित कर सिवनी जिले को विकास कार्यों की अनेक सौगातें देंगे। कार्यक्रम में 95.616 करोड़ रुपये लागत के 29 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 43.92 करोड़ रुपये लागत के 15 कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top