Madhya Pradesh

मप्रः डॉ. राजीव गुप्ता को मिला आईएमए का ‘नेशनल वेटरन एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड

डॉ. राजीव गुप्ता को मिला आईएमए का ‘नेशनल वेटरन एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड

– उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दी बधाई

भोपाल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ. राजीव गुप्ता को ‘नेशनल वेटरन एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और आधुनिक चिकित्सा के प्रति उनकी निष्ठा का प्रमाण है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद हिटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में देशभर से चिकित्सा जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से हमीदिया अस्पताल में हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ. राजीव गुप्ता को ‘नेशनल वेटरन एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल डॉ. गुप्ता के व्यक्तिगत समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यह मध्य प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. गुप्ता का योगदान भविष्य में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा तथा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top