रांची, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम में स्कूटी के चोरी करने के मामले में एक चोर को पीट-पीटकर मार डाला।
लक्ष्मण मिस्त्री की 24 दिसंबर को स्कूटी चोरी हुई थी। लक्ष्मण अपने परिजनों और दोस्तों के साथ स्कूटी को खूंटी के कर्रा से बरामद किया। पूछताछ के क्रम में लक्ष्मण और उसके दोस्तों ने स्कूटी चोर समीर आइंड के साथ मारपीट की। मारपीट में वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद लक्ष्मण मिस्त्री ने ही रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात बताया कि स्कूटी चोरी की घटना में लक्ष्मण मिस्त्री और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे