CRIME

प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम लगभग सात बजे बाजार से घर लौटते समय बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सड़क पर जा रहे लोगों ने खून से लथपथ युवक का शव देख कर पुलिस को घटना की जानकारी दिया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद हैं । युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक युवक की पहचान होने पर परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी।

मानधाता थाना क्षेत्र के शिवरा निवासी मोहम्मद शमीम (40) पुत्र हजरत अली हैंसी बाजार आशा था। जिसे बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से कातिलों की सुरागकशी में लग गई है। पुलिस टीम को मौके से कारतूस के दो खोखे और एक जिंदा कारतूस मिले। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य संकलन किया।

एसओ मान्धाता ने बताया कि जांच की जा रही है शर में गोली मारकर हत्या की गई है। सीसीटीवी फुटेज मिला है। जल्द ही हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) /दीपेन्द्र

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top