आरोपितों ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर से विवाह का फर्जी प्रमाणपत्र भी बनवाया
मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र निवासी ग्रामीण की तहरीर पर गुरूवार को थाना कांठ पुलिस ने युवती का अपहरण कर जबरदस्ती शादी कराने और शादी का फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के मामले में महिला सहित दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर अभिषेक सिंह के आदेश पर हुई है।
कांठ क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने एसपी देहात को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ढाई माह पहले 10 अक्टूबर को गांव के ही सोनाथ और आकाश उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए थे। जिसमें रोहित, गजराज, सतपाल, राजवीर, बंटी, बबली, शीशपाल व अर्जुन ने भी साथ दिया था। इन सभी लोगों ने उसकी बेटी की शादी आकाश से करना दिखाते हुए गाजियाबाद स्थित एक आर्य समाज मंदिर से इसका फर्जी प्रमाणपत्र भी बनवा लिया। इसके आधार पर गाजियाबाद मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय ने भी मैरिज प्रमाणपत्र जारी कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने उसकी बेटी के नाम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक रिट दायर की, जिसमें शादी से संबंधित प्रपत्रों को दर्शाया गया है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कांठ पुलिस को प्रपत्रों और शादी के प्रमाणपत्रों की जांच के आदेश दिए थे। ग्रामीण ने मामले में कांठ पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित ग्रामीण ने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर अभिषेक सिंह को प्रार्थनापत्र दिया था।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल