मुरादाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तीन दिन से लापता महानगर के थाना कटघर क्षेत्र निवासी सफाईकर्मी का शव गुरुवार शाम को थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित रेलवे के बंद मकान में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
गलशहीद के भूडे के चौराहा निवासी व नगर निगम के सफाई कर्मी जसवीर (25वर्ष) रविवार को घर से किसी काम से निकला था लेकिन वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसका मोबाईल फोन मिलाया तो वह स्वीच आफ था। बड़े भाई विजयवीर ने थाना गलशहीद पुलिस को जसीवर की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आज शाम चार बजे थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित रेलवे के बंद मकान में दुर्गंध आने पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रेलवे के बंद मकान में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। शव की शिनाख्त तीन दिन से लापता जसवीर सिंह के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल