Sports

प्रयागराज प्रशासन एवं भारतीय रेलवे के मध्य हुआ क्रिकेट मैच

डीएम मैन ऑफ द मैच

प्रयागराज, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकुंम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत रेल प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने साथ बैठ कर महाकुम्भ के तैयारियों पर विचार विमर्श किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन से लेकर बेहतर अनुभव देने के लिए मंत्रणा की।

रेल प्रशासन और जिला प्रशासन अधिकारियों के बीच डीएसए ग्राउन्ड पर नाइट क्रिकेट मैच 15 ओवर का खेला गया। भारतीय रेलवे अधिकारियों की टीम के कैप्टन के रूप में अपर महाप्रबंधक जे.एस लकरा एवं प्रयागराज प्रशासन टीम के कैप्टन के रूप में जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ के मार्ग निर्देशन में दोनों टीमों नें प्रदर्शन किया। प्रयागराज प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।

सलामी बल्लेबाज के रूप में जिलाधिकारी रवींद्र मांदड़ एवं पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने पारी की शुरुआत की। डीएम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें पांच चौके और 5 छक्के शामिल थे। प्रयागराज प्रशासन ने 15 ओवर खेलकर भारतीय रेलवे को 123 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 10.4 ओवर में 124 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

भारतीय रेलवे की ओर से आकाश श्रीनेत्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 70 रन की पारी खेली। इसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से आकाश श्रीनेत्र एवं रविंद्र मांदड़ को दिया गया। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चंद्र जोशी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तथा रेल प्रशासन की ओर से मण्डल रेल प्रबंधक हिमाशु बाडोनी सहित अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहे। नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन मण्डल क्रीड़ा अधिकारी वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top