शिमला, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए एक नया तरीका अपनाकर हज़ारों की ठगी को अंजाम दिया है। शातिरों ने डिजिटल पेमेंट के माध्यम से एक लोकमित्र केंद्र संचालक से हजारों रुपये ठग लिए। यह घटना मंगलवार को शिमला शहर के लोअर बाजार स्थित एक लोकमित्र केंद्र पर हुई।
मामले के अनुसार तीन अज्ञात युवकों ने लोकमित्र संचालक से नौ हजार रुपये नगद लेकर ऑनलाइन माध्यम से वही रकम उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी। लेकिन कुछ समय बाद जब वे युवक वहां से चले गए तो लोकमित्र संचालक को यह जानकारी मिली कि ऑनलाइन किए गए ट्रांजैक्शन को रद्द कर दिया गया है। इस तरह उसे नौ हजार रुपये की चपत लग गई।
सदर पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में लोकमित्र संचालक केवल राम ने बताया कि उक्त युवक लगभग साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्हें पैसों की तत्काल आवश्यकता होने का हवाला देते हुए ऑनलाइन प्लेरफार्म से नौ हजार रुपये ट्रांसफर करने का आग्रह किया। विश्वास करके केवल राम ने उन्हें नौ हजार रुपये नगद दे दिए। इसके बाद उन युवकों ने उसकी पत्नी के खाते में चार बार दो हजार रुपये और एक बार एक हजार रुपये ट्रांसफर किए।
युवकों के जाने के कुछ देर बाद केवल राम को एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, रिक्वेस्ट एक्सपायरड यानी लेन-देन रद्द कर दिया गया था। इस पर उसे समझ में आया कि उसे ठगा गया है और उसने तुरंत थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवकों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है और वे दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आए हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा