RAJASTHAN

गोविंद देवजी मंदिर समेंत विभिन्न मंदिरों में मनाई गई सफला एकादशी

गोविंद देवजी मंदिर समेंत विभिन्न मंदिरों में मनाई गई सफला एकादशी

जयपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में पौष कृष्ण एकादशी गुरुवार को सफला एकादशी के रुप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वैष्ण मंदिरों में ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई। सफला एकादशी पर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में मंगला झांकी सजाई गई। जिसके पश्चात ठाकुरजी पंचामृत से ठाकुरजी का अभिषेक किया गया। ठाकुरजी को लाल रंग की गर्म जामा पोशाक धारण कराई गई। सर्दी से बचाव के लिए ठाकुरजी को सिर पर टोपी,हाथों में दस्ताने,पैरों में जुराब और गले में मफलर भी धारण कराया गया। इसी के साथ बढ़ती सर्दी को देखते हुए गर्भगृह में अंगीठी भी जलाई गई। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी को फलों और सागारी लड्डुओं का भोग लगाया गया।

सुभाष चौक,सरस निकुंज

सफला एकादशी पर सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेल माधुरी शरण महाराज के पावन सानिध्य में एकादशी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक कर मनोहारी झांकी सजाई गई। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णव भक्तों ने मंदिर परिसर में एकादशी के पदो का गायन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

पुरानी बस्ती गोपीनाथ जी मंदिर

पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर,मदन गोपाल जी मंदिर,रामगंज बाजार स्थित लाड़ली मंदिर में भी सफला एकादशी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भी पंचामृत से ठाकुरजी का अभिषेक कर उनका मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसके पश्चात मंदिर परिसर में मनमोहन झांकी सजाई गई। जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में हरे कृष्ण संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top