Sports

इलाहाबाद स्पोर्टिंग अकादमी बनी चैम्पियन

विजेता टीम

–प्रथम एमएम हैकेट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता प्रयागराज, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने संगम सिटी क्लब को टाईब्रेकर में 3-2 से हराकर प्रथम एमएम प्रथम एमएम हैकेट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। त्रिवेणीपुरम झूंसी मैदान पर खेले गये खिताबी मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों के गोल न कर पाने के कारण टाईब्रेकर हुआ जिसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी की तरफ से उत्कर्ष कांत श्रीवास्तव, विकल्प झा और निखिल ने गोल किया। संगम सिटी के लिए संतोष यादव और आमिर खान ने गोल किया। मुख्य अतिथि जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नरायणजी गोपाल ने पुरस्कार वितरित किये। संगम सिटी फुटबाल क्लब के उपाध्यक्ष संतोष यादव ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। आयोजन सचिव बृजेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रतियोगिता के अध्यक्ष अमन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी मोहन लाल, अंबर जायसवाल, जितेंद्र कुमार (जैक) आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top