सिवनी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गोकशी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध आसूचना संकलन कर सक्त कार्यवाही करते हुए कान्हीवाडा पुलिस ने गुरूवार को गोवंश व गोमांस की गोकशी करने वाले अपराधियों को जेल भेजा है।
थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे ने गुरूवार को बताया कि पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ गाेमांस से भरी कार क्रमांक एमएच 49 एटी 1139 को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी चालक रियाज (27) पुत्र अब्दुल रहमान खान निवासी वार्ड नंबर 15 गाँधीवार्ड नया मोहल्ला थाना कोतवाली जिला सिवनी के कब्जे से भारी मात्रा में कुल 01 क्विंटल 60 किलो गाेमांस जब्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए, आरोपित चालक रियाज खान से शक्त पूछताछ पर प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त गाेमांस वाहिद खान व वसीउल्ला अंसारी निवासी ग्राम खैरी ने काटकर तैयार किया था और रैय्यान खान निवासी हड्डी गोदाम सिवनी के ऑर्डर पर डिलेवरी करने ले जा रहा था । आरोपिताें की विधिवत गिरफ्तारी व सूक्ष्मता से कार्यवाही करते हुए घटना के अन्य आरोपितो की कड़ी व प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपित रैय्यान पुत्र अय्युब कुरैशी(अय्युब बांस) निवासी हड्डी गोदाम सिवनी भैस काटने की लायसेंस की आड़ में अवैध रुप से गाेमांस कटवाकर मंगाने और बेचने का काम कर रहा था।
पुलिस ने चार आरोपितों क्रमशः रियाज (27) पुत्र अब्दुल रहमान खान निवासी वार्ड नंबर 15 गाँधीवार्ड नया मोहल्ला थाना कोतवाली जिला सिवनी,रैय्यान (25) पुत्र अय्युब कुरैशी ’(अय्युब बांस)’ निवासी वार्ड नंबर 23 टीपू सुल्तान चौक हड्डी गोदाम गोला सेठ के घर के सामने सिवनी थाना कोतवाली सिवनी, वसीउल्ला (36) पुत्र उवैद उल्ला अंसारी निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाड़ा और वाहिद (41) पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 क्विंटल 60 किलो गौमांस, 01 कार सफेद रंग की ,02 नग मोबाईल , गौवंश काटने में प्रयुक्त 06 नग धारदार हथियार/औजार को जब्त कर आरोपितों को जेल भेज गया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया