CRIME

विपक्षीयों की गिरफ्तारी चाहता है जितेंद्र का परिवार

छपरौली में मौजूद जितेेंद्र्र का परिवार

बागपत, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जनपद के छपरौली थाना कस्बे केे रहने वाले जितेंद्र का परिवार झगड़े मारपीट के मामले मे गिरफतारी चाहता है। जितेंद्र के चचेरे भाई ने कहा है कि न्याय न मिलने के कारण ही जितेंद्र ने आत्मदाह का प्रयास किया है। जितेंद्र की हालत नाजुक है।

छपरौली की धंधान पट्टी के जितेंद्र ने बुुुधवार को नई संसद भवन दिल्ली के पास आत्मदाह का प्रयास किया था। गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। चचेरे भाई का आरोप है कि छपरौली कस्बे में जितेंद्र के खिलाफ दुसरे पक्ष ने मुकदमें लिखा रहे है। लेकिन जितेंद्र के परिवार पर हमला हुआ तो पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। वही आत्मदाह के प्रयास को लेकर जितेंद्र अपना बयान देने की हालत में नहीं है। जितेंद्र के बड़े भाई रविंद्र का कहना है कि उनको जितेंद्र द्वारा आत्मदाह के प्रयास की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं पुलिस पक्ष की बात करें तो पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तीन मुकदमें लिखे है जबकि एक मुकदमा जितेंद्र की माँ द्वारा आरोपी पक्ष पर लिखाया गया है। सभी मुकदमांे में चार्जशीट लगा दी गयी है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

परिजन लगातार कर रहे गिरफ्तारी की मांग

संसद भवन के पास आत्मदाह के प्रयास से मामला हाइलाइट हो गया है। जितेंद्र के परिजन दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी चाहते है उनको जेल भेजने की मांग कर रहे है। लेकिन पुलिस पहले की घटनाओं से सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कारवाई कर चुकी है। जितेंद्र तीन भाइयों में बीच का भाई है। जितेंद्र के भाई बहन और पिता दिल्ली में मौजूद है। यहां उनके चाचा का परिवार घर मे मौजूद है। चचेरा भाई गौरव बार-बार झगड़े से सम्बंधित मामले को आत्मदाह के प्रयास से जोड़ कर बता रहा है ओर चाहता है कि इसमें गिरफ्तारी हो और उनको न्याय मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top