मीरजापुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में गुरुवार को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 62 टीबी मरीजों को गोद लेने और कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को दोहराते हुए क्षेत्रवासियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।
उन्होंने कार्यक्रम के तहत डॉ. पंधारी यादव और अस्पताल प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। विधायक ने गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और सरकार द्वारा मिलने वाली एक हजार रुपये मासिक सहायता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव ने किया।
इस अवसर पर टीबी चैंपियन राकेश कुमार को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक रामचंद्रम ने जनहित में सरकारी तंत्र के साथ सहयोग जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में कछवां सीएचसी प्रभारी डॉ. सीबी पटेल सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा