– देखने के लिए पहुंचीं कलेक्टर, अटल जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 25 से 27 दिसम्बर तक दर्शकों के लिये नि:शुल्क रखा गया है म्यूजियम
ग्वालियर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के लाड़ले सपूत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को संजोने के लिए शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गोरखी परिसर में “अटल म्यूजियम” बनाया गया है। अटल जी की 100वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में यह म्यूजियम 27 दिसम्बर तक आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के साथ म्यूजियम पहुँचकर विभिन्न गैलरियों में छायाचित्रों के साथ आकर्षक ढंग से सजाई गई अटल जी की जीवन यात्रा को देखा। साथ ही परमाणु परीक्षण से पहले मंत्रणा की मुद्रा में बनाई गई अटलजी की प्रतिमा के साथ फोटो खिंचवाई। अटल म्यूजियम देखने आए शहर के बच्चों और नागरिकों ने भी इस अवसर पर कलेक्टर के साथ तस्वीरें लीं।
गोरखी परिसर में बने इस आकर्षक म्यूजियम में अटल जी के बाल्यकाल से लेकर सार्वजनिक जीवन के पहलुओं को विभिन्न गैलरियों में दर्शाया गया है। म्यूजियम में फ़ोटो गैलेरी, काव्य गैलेरी, साइंस गैलेरी व डार्क रूम गैलेरी सहित अन्य गैलरियों में अटल जी जीवन के यादगार पहलुओं को बड़े करीने व आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। अटल जी की यादों को समर्पित इस म्यूजियम में साइंस गैलेरी के माध्यम से जहां अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भारत में तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्यों को डायरोमा माँडल इत्यादि के द्वारा प्रदर्शित किया गया है। वहीं काव्य गैलेरी में कवि हृदय अटल जी द्वारा लिखी गई विभिन्न कविताओं का संकलन पढ़ते ही बन रहा है।
अटल म्यूजियम में एक डार्क रूम गैलरी विशेष आकर्षण का केन्द्र बन गई है। इस गैलरी में अटल जी के विभिन्न छायाचित्रों को स्पेशल लाइटिंग इफेक्ट से प्रदर्शित किया गया है। इसमें होलोग्राफिक तकनीक के माध्यम से अटल जी को सजीव दिखाया गया है। वर्चुअल रुम को सेल्फी विद अटलजी का नाम दिया गया है। इसमें पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण के समय मंत्रणा करते हुये अटल जी नजर आ रहे हैं। अटल जी की कुर्सी पर बैठे हुए यह प्रतिमा म्यूजियम का सबसे बड़ी आकर्षण बन गई है। दर्शक इस कक्ष में अटल जी की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने से नहीं चूकते।
(Udaipur Kiran) तोमर