धर्मशाला, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला की ओल्ड स्टूडेंट ऐसोसिएशन की एक्जक्यूटिव कॅमेटी की बैठक का गुरूवार को पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्रयास हॉल में आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओएसए के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल करतार सिंह ने की जबकि संचालन महासचिव संदीप मेहत्ता ने किया। इसमें महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व गतिविधियों को सूचारू रूप से किए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई।
अवार्ड समारोह को दोबारा से शुरू किए जाने को लेकर सहमति बनी है। जिसमें पीजी कॉलेज धर्मशाला के वार्षिक कार्यक्रम के साथ ही आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पीजी कॉलेज धर्मशाला ओएसए की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किए जाएगा, जिसमें धर्मशाला कॉलेज के पुराने छात्र हिस्सा लेंगे। इस दौरान स्थानीय कलाकारों को जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र भी होंगे, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। बैठक में वर्ष 2026 में पीजी कॉलेज धर्मशाला के एक सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए कॅमेटी का गठन भी किया गया है, जिसकी ओर से कार्य किया जाएगा।
ओल्ड स्टूडेंट ऐसोसिएशन के साथ युवा पीढ़ी को जोडऩे की भी योजना पर सहमति बनी है। जिसमें आज के दौर में पास ऑऊट होने वाले पुराने छात्रों को भी ओएसए में शामिल किया जाएगा। जिससे हर छात्र ऐसोसिएशन के साथ जुड़कर अपने कॉलेज के कार्यक्रमों में भागीदार भी बन सकें। इस मौके पर ओएसए धर्मशाला के एक्जक्यूटिव कॅमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
उधर, पीजी कॉलेज धर्मशाला ओएसएस के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल करतार सिंह ने बताया कि अहम एजेंडों को सहमति प्रदान की गई है। इसके तहत अब जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही 2026 शताब्दी वर्ष के भी भव्य आयोजन की रणनीति बनाई गई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया