BUSINESS

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक को रेलवे से कवच सिस्‍टम के लिए 978.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कंपनी के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

-1200 इंजनों पर कवच सिस्‍टम लगाने के लिए 978.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

नई दिल्ली/मोहाली, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा और ट्रेन कंट्रोल एंबेडेड सिस्टम पर काम करने वाली एक शोध-उन्मुख कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (क्वाड्रेंट) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने का ऐलान किया है। कंपनी के ट्रेन कंट्रोल सिस्टम डिवीजन ने भारतीय रेलवे और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) से 978.61 करोड़ रुपये (कर सहित) का अनुबंध हासिल किया है, जिसमें 1,200 इंजनों पर कवच सिस्‍टम लगाना और चालू करना है।

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (क्वाड्रेंट) के ट्रेन कंट्रोल सिस्टम डिवीजन ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसे 1,200 लोकोमोटिव पर कवच सिस्टम लगाने और चालू करने के लिए भारतीय रेल और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) द्वारा 978.61 करोड़ रुपये (करों सहित) का प्रतिष्ठित अनुबंध दिया गया है। ये परियोजना क्वाड्रेंट का अब तक का सबसे बड़ा अनुबंध है, जो सुरक्षा नवाचारों को आगे बढ़ाने और भारत के रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण का समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के प्रबंध निदेशक मोहित वोहरा ने कहा कि यह उपलब्धि महत्वपूर्ण रेलवे सुरक्षा प्रणालियों के विकास और कार्यान्वयन क्षमताओं में क्वाड्रेंट के समर्पण, नवाचार और विशेषज्ञता का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि कवच प्रणाली के विकास की हमारी यात्रा अगस्त 2020 में शुरू हुई, जो भारतीय रेलवे के साथ 4 साल से अधिक के कठोर विकास और सहयोग के माध्यम से हम रेलवे सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक, विश्वसनीय समाधान देने के अपने मिशन में एक ऐतिहासिक चरण में पहुंच गए हैं।

वोहरा ने कहा कि क्वाड्रेंट अगले साल चरणों में 1200 रेल इंजनों में कवच प्रणाली स्थापित करेगा, जिसमें निर्बाध एकीकरण, गुणवत्ता और समय पर डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस परियोजना से यात्री सुरक्षा को बढ़ाने और भारत को रेलवे प्रौद्योगिकी में वैश्विक अग्रणी के रूप में स्थापित करने में आधारशिला बनने की उम्मीद है।

उन्‍होंने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित इस तकनीक पर रेल मंत्रालय का यह महत्वाकांक्षी प्रयास देश में इसी तरह की अत्याधुनिक तकनीकों के अनुसंधान, डिजाइन और विकास के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

उल्‍लेखनीय है कि क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड कंपनी सिग्नलिंग डोमेन में रेलवे के लिए तकनीक और सुरक्षा प्रणाली विकसित करने और रेलवे, नौसेना रक्षा, सौर और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों में अनुप्रयोगों के साथ विशेष केबल बनाने में माहिर है। कवच जैसे ट्रेन सुरक्षा समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, क्वाड्रंट वैश्विक स्तर पर रेलवे नेटवर्क की परिचालन सुरक्षा, दक्षता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top