Haryana

राेहतक: समरगोपालपुर व सुंदरपुर में अवैध कालोनियों में प्रशासन का चला पीला पंजा

फोटो कैप्शन 26आरटीके3 : अवैध रूप से विकसित किये जा रहे निर्माण कार्य को तोड़ते हुए प्रशासन का पीला पंजा -----------

रोहतक, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित किये जा रहे निर्माणों-कालोनियों को गिराने का अभियान जारी है। इसी कड़ी में वीरवार को गांव समरगोपालपुर और सुदंरपुर में लगभग 28 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया, जिसमें 2 निर्माण, 8 डीपीसी, इंटरलोक टाइल रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिलावासियों का आह्वïान किया है कि वे अपने जीवन की जमापंूजी को अनाधिकृत निर्माण-कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर ऐसे निर्माण व कालोनियों को गिराने का अभियान चलाया जाता है। आज इस तोड़-फोड़ की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्युटी मेजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार दीपक कुमार व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top