वीर वाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार किए सांझा
रोहतक, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीजीआईएमएस के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और उसके बाद हमें खुद को रखना चाहिए। हम कोई भी कार्य करें उसे बड़े ही ध्यान से एकाग्रता के साथ करना चाहिए। साथ ही हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने राष्ट्र को ऊंचाइयों के शिखर तक ले जाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करें। यह बात उन्होंने गुरुवार को बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह शहीदी प्रदर्शनी ट्रस्ट द्वारा डेंटल कालेज में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पर चिकित्सकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए हंसते हंसते अपना बलिदान दे दिया था। उनकी बहादुरी और बलिदान को आज के बच्चों में भी सिद्वांत और स्पष्ट नीति होनी चाहिए। इस अवसर पर होली हार्ट अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आदित्य बत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी, उन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें आज उन शूरवीरों को याद करके संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले समय में देश और समाज की भलाई के लिए आगे बढ़ें और देश को विकसित भारत की राह पर लेकर जाएंगे। उत्तर क्षेत्रीय संघ संचालक सीता राम व्यास ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। साहिबजादे छोटी सी उम्र में ही वे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर अडिग रहे और अपने साहस से पीढियों को प्रेरित करते रहे, उनका बलिदान वीरता और अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण है और इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन महामंत्री अविनाश जायसवाल, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डॉ. मंजूनाथ, सुरेंद्र सिंह गिल, डॉ. हरनीत सिंह व परमजीत सिंह ने भी अपने विचार सांझा किए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल