पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला के रक्सौल शहर स्थित नागा रोड में रक्सौल आरपीएफ व रक्सौल थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर संयुक्त छापेमारी करते हुए करोड़ो रुपये मूल्य के चाईनीज कॉस्टमेटिक व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी नागा रोड निवासी शिव प्रसाद के घर में स्थित गोदाम में हुई है।जहां से 20 पेटी में रखे प्रतिबंधित चाईनीज सामान बरामद किया गया। जिसका अंतराष्ट्रीय कीमत करीब दो करोड़ रूतपएं आंकी गई है। इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि बरामद माल की बुकिंग करने के लिए मंगलवार को रक्सौल पार्सल में कुछ लोग गए थे, लेकिन माल लेकर स्टेशन पर नहीं पहुंचे। जिस कारण बुकिंग नहीं हुई। हालांकि इसकी भनक लगते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने छानबीन शुरू किया तो पता चला कि उक्त सामान चाइनीज कॉस्मेटिक व इलेक्ट्रॉनिक है। जिसका भंडारण नागा रोड निवासी शिव प्रसाद और अजय कुमार के घर में बने गोदाम में किया गया है।
बताया गया कि उक्त गोदाम में छापेमारी के दौरान जानवी ट्रेडर्स प्रोपराइटर अजय कुमार लिखा हुआ पाया गया।आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया।जिनकी पहचान रक्सौल प्रखंड के सिसवा निवासी संजय पटेल व गांधी नगर वार्ड नंबर 9 निवासी रिजवान आलम के रूप में हुई है।जिनसे पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार